ज्योतिष शास्त्र भ्रांतियाँ, सत्य, आध्यात्म या विज्ञान
ज्योतिष शास्त्र भ्रांतियाँ, सत्य, आध्यात्म या विज्ञान
क्या है ज्योतिष ? नमस्ते दोस्तों आज हम बात करने जा रहे एक विशेष शीर्षक पर जो है ज्योतिष शास्त्र क्या है? इसका जन्म कब हुआ ? क्या संबंध है इसका विज्ञान से ? कितना सटीक है ज्योतिष शास्त्र ? आध्यात्म और ज्योतिष में क्या संबंध है ?
ज्योतिष शास्त्र क्या है ?
ज्योतिष शास्त्र का जन्म
ज्योतिष शास्त्र का जन्म भारत में हुआ। इसका वर्णन सनातनी पौराणिक सांस्कृतिक शास्त्रों और वेदों में भी मिलता है। यह समय के साथ विकसित हुआ। वैसे तो सभी वेदों में इसका वर्णन है, अथर्ववेद और ऋग्वेद में इसका विस्तृत वर्णन मिलता है।
ज्योतिष शास्त्र का वर्णन वेदों और शास्त्रों में मिलता है। इसमें ग्रहों के प्रभावों को सही करने के लिए उनके स्वामी अर्थात देवो की पूजा मंत्रो और विधियों से करने की परंपरा रही है। जिसके कारण इसका सीधा संबंध आध्यात्म से है। वही ग्रहों नक्षत्रों और अन्य आकाशीय तत्वों अथवा भौतिक तत्वों के हमारे मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को समझने के लिए गणित का प्रयोग किया जाता है। जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदा और दैनिक पञ्चांग (कलेंडर) की गणना भी ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत आती है जो विज्ञान का एक अंग माना जाता है। इस प्रक्रार ज्योतिष विज्ञान से भी समबन्ध रखता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें