Navratri & the Nine Forms of Durga:-
नवरात्रि और नव दुर्गा स्वरुप वर्णन
Hello, नमस्ते दोस्तों आज हम आपके सामने लाये है एक ऐसा शीर्षक जो हर भक्ति के प्रति जागरूक ने कभी न कभी जरुर जानना चाहा होगा, जी हाँ हम आज बात करेंगे माता के भक्तजनों के उस पावन शीर्षक माता के नवदुर्गा स्वरुप के विषय में, तो आईये जानते है |
What is Navratri & Why is it Celebrated?
क्या है नवरात्रि ? क्या है इनका महत्व ?
Navratri is one of the most important and spiritually significant festivals in Hinduism. Over nine days, devotees worship the nine forms of Goddess Adi Shakti—each representing a unique power, story, and lesson. These forms aren’t just divine; they’re also deeply symbolic of the strength, resilience, and compassion that reside within all of us.
नवरात्रि एक सनातन धर्म में मनाया जाने वाला महापर्व है जिसमे भक्त माता आदिशक्ति के नौ दिव्य स्वरुप की पूजा अर्चना करते है | माता के हर दिव्य स्वरुप की एक अलग महिमा है माता के नौ स्वरुप सभी भक्तो का कल्याण करने वाली है |
The Nine Durgas (Nava Durga)? माता के नवदुर्गा स्वरुप
Each day of Navratri is dedicated to a different form of the Goddess: माता के नव दुर्गा स्वरुप निम्नलिखित है :
-
Shailaputri (शैलपुत्री )
-
Brahmacharini (ब्रह्मचारिणी)
-
Chandraghanta (चंद्रघंटा)
-
Kushmanda (कुष्मांडा)
-
Skandamata (स्कंदमाता)
-
Katyayani (कात्यायनी)
-
Kalaratri (कालरात्रि)
Mahagauri (महागौरी)
-
Siddhidatri (सिद्धिदात्री)
The powerful stories behind them.:
1. Shailaputri (शैलपुत्री)
The journey of Nava Durga begins with Shailaputri, born as Sati, daughter of King Daksha. She married Lord Shiva, but her father disapproved. When Daksha organized a grand ritual and excluded her and Shiva, Sati couldn’t bear the insult. In deep sorrow, she immolated herself. Furious, Shiva destroyed the ritual and went into deep meditation.
To restore cosmic balance, Sati was reborn as Shailaputri, the daughter of the Himalayas—symbolizing strength, rootedness, and divine will.
ब्रह्मपुत्र प्रजापति दक्ष के घर माता ने सति रूप में जन्म लिया और महादेव शिव से विवाह किया जो प्रजापति दक्ष को स्वीकार नहीं था इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री से संबंध तोड़ लिए और अपने महायज्ञ में उन्हें आमंत्रण नहीं दिया और इस बात से अनभिज्ञ माता यज्ञ में जा पहुची जिससे क्रोधित होकर उनके पिता प्रजापति दक्ष ने माता और महादेव शिव का घोर अपमान किया जिससे माता ने स्वयं को योगाग्नि में दहन कर लिया था | जिससे क्रोध में महादेव ने दक्ष का सर धर से अलग कर दिया था और फिर महादेव दुखी होकर ध्यान में चले गये उधर तारकासुर नामक असुर ने इस महावियोग का लाभ उठा कर ब्रह्मदेव से शिवशक्ति पुत्र से वध का वरदान प्राप्त कर अपना आतंक आरम्भ कर दिया तब माता ने दोबारा महाराज हिमवान की पुत्री के रूप में जन्म लिया जो माता शैलपुत्री कहलाई |
2. Brahmacharini (ब्रह्मचारिणी)
Still determined to unite with Shiva, Shailaputri took on the form of Brahmacharini. She performed intense penance—living on fruits, then leaves, then only water, and finally nothing at all. Her unwavering devotion eventually moved Shiva. Brahmacharini represents the sheer power of discipline, spiritual endurance, and faith.
माँ शैलपुत्री महादेव शिव को अपना सर्वस्व मानती थी और उनसे ही विवाह की प्रबल इच्छा प्रकट कर बैठी थी, परन्तु महादेव महायोग ध्यान में थे, और उन्हें केवल एक भक्त की शुद्ध और पवित्र भक्ति ही इस ध्यान योग से जगा सकती थी | इस बात को संज्ञान में लेकर माता ने योगिनी अथवा ब्रह्मचारिणी रूप को धारण करके कई वर्षो तक महातप किया | जिसमे पहले एक समय फल खाकर फिर पत्ते खाकर फिर केवल जल पर फिर जल का भी त्याग करके किया | जिससे माता को महायोगिनी और ब्रह्मचारिणी नाम से पुकारा गया |
3. Chandraghanta (चंद्रघंटा)
When the divine union finally happened, the demon Tarakasura sent spies to Kailash. To protect her realm and show the world a new face of feminine strength, the Goddess took on a fierce form—Chandraghanta, with a crescent moon on her forehead and a bell whose sound destroyed negativity.
This form reminds us that devotion doesn’t mean weakness. A devoted soul can also be a fierce protector.
माता की अटूट और अद्वितीय भक्ति से महादेव शिव भी प्रसन्न हुए बिना नहीं रह पाए और उन्हें उनका मनोवांछित वर प्रदान किया, और उनसे विवाह किया | माता प्रतिदिन प्रभु की आराधना करती और सेवा करती थी | ये बाते असुर राज तारकासुर को जब पता चली तो उसने कैलास पर असुरों को गुप्तचर बना कर भेजा जिनके आगमन से माता का क्रोध जाग गया और माता ने जनमानस को एक नयी महिमा दिखाई जिससे वो हम मनुष्य जाति कोएक सन्देश देने की सोची और चंद्रघंटा रूप धारण किया और ये समझाया जो स्त्री अपने स्वामी की सेवा करती है उनकी भक्ति का प्रभाव क्या होता है | माता ने इस रूप में संध्या वंदन और घंटा बजाने का महत्व बताया |
4. Kushmanda (कुष्मांडा)
With just a gentle smile, Kushmanda created the entire universe. That’s right—this form of the Goddess is said to have brought light and life into existence. She’s the cosmic womb, the energy behind all creation, reminding us of the quiet power within.
माता का यह स्वरुप सबसे विशेष और महत्वपूर्ण है | इस स्वरुप को विशेष और महत्वपूर्ण कहने के पीछे उनकी महिमा है जो कि बहुत अनोखी और अभूतपूर्व है | माता ने इस महादिव्य स्वरुप की एक मंद शीतल और हलकी मुस्कान (कुष्म) से ब्रह्माण्ड की रचना की थी जिससे माता को कुष्मांडा कहा जाता है |
5. Skandamata (स्कंदमाता)
In this form, the Goddess appears as the mother of Skanda (Kartikeya). When the demon Mahishasura tried to harm her divine child, she didn’t hesitate—she fought off an entire army with her baby in her arms. Skandamata is a tribute to the nurturing yet fierce love of a mother.
माता ने यह स्वरुप स्त्री के अलगे स्वरुप की महिमा समझाने के लिए लिया था जिसमे माता मनुष्य को यह बतलाना चाहती है कि एक स्त्री केवल स्त्री या केवल पत्नी नहीं एक माँ भी होती है और संतान की रक्षा केवल पिता नहीं माँ का भी दायित्व है | शिवशक्ति की संतान के जन्म की चर्चा पुरे संसार में हो रही थी | इससे महिषासुर को मृत्यु का भय सताने लगा तो उसने उस संतान को मरने के लिए असुरों की विशेष सेना भेजी क्युकी माता चंद्रघंटा ने केवल घंटे के ध्वनि मात्र से असुरों का नाश कर दिया था तब माता ने स्कन्द (कार्तिकेय) को गोद में लेकर उन असुरों की विशेष सेना का अकेले संहार किया था | इसलिए माता को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है |
6. Katyayani (कात्यायनी)
After Tarakasura’s end, a new terror emerged—Mahishasura, who could be killed only by a woman. To end his tyranny, the Goddess was born as the daughter of sage Katyayana. As Katyayani, she stood for divine justice and fearlessness, showing that even the mightiest evil can be overcome by a determined spirit.
कार्तिकेय जी के द्वारा महाबलशाली तारकासुर के वध हो जाने के बाद असुर गुरु शुक्राचार्य के निर्देश पर किसी असुर ने त्रिदेवो के निवाश पर आक्रमण नहीं किया असुर राज महिषासुर ने स्त्रीयों के सिवा सभी से अवध्य होने का वरदान पाकर निरंकुश अत्याचार आरम्भ कर दिया था इसलिए समस्त संसार के कल्याण के लिए माता ने साधारण ऋषि कन्या के रूप मर महर्षि कात्यायन के घर पर जन्म लिया इसलिए माता कात्यायनी कहलाई |
7. Kalaratri (कालरात्रि)
As Mahishasura’s cruelty grew, the Goddess unleashed her most fearsome form—Kalaratri. She was terrifying, fierce, and unstoppable. With this avatar, she destroyed demons, ended darkness, and protected the righteous. She teaches us that sometimes, to restore peace, we must first face the storm.
महिषासुर ने जब देवलोक पर आधिपत्य स्थापित करने के बाद ऋषि मुनियों पर भी अत्याचार आरम्भ कर दिया और देव पुत्रो और ऋषि कन्याओ का भी अपहरण आरम्भ कर दिया तब माता का दस महाविद्याओ में सबसे विकराल और विद्रूप स्वरुप कालरात्रि का जन्म हुआ |
8. Mahagauri (महागौरी)
After the fierce battle of Kalaratri, the world was in need of healing. Responding to the prayers of gods, the Goddess transformed into Mahagauri—peaceful, radiant, and calm. Her divine presence restored balance. She represents forgiveness, beauty, and the serene power of peace after chaos.
माता का कालरात्रि स्वरुप इतना भयावह और विकराल था की जिनके क्रोध और तेज से समस्त सृष्टि का विनाश नज़र आने लगा तब त्रिदेवों और अन्य देवो ने माता कात्यायनी से विनती और प्रार्थना करके उनके ही अतिमोहक गौरवर्ण और सौम्य् स्वरुप का आह्वाहन किया तब माता ने बल्यारूप तज कर अपना महागौरी स्वरुप प्रकट किया और सृष्टि में आये असंतुलन को नियंत्रित किया | माता का कालरात्रि स्वरुप जितना स्याह और श्याम था माता का दूसरा स्वरुप उतना ही गौर और उज्जवल था इसलिए महर्षि नारद ने माता को महागौरी नाम से पुकारा |
9. Siddhidatri (सिद्धिदात्री)
Finally, we arrive at Siddhidatri, the ninth and most mystical form. She bestows spiritual powers (siddhis), wisdom, and perfection. Even Brahma, Vishnu, and Shiva received siddhis from her. She embodies the ultimate form of divine grace and fulfillment—the one who completes the journey.
माता का अंतिम और सबसे प्रभावी स्वरुप जो दस महाविद्याओ में मुख्य भूमिका निभाती है सिद्धिदात्री समस्त सिद्धियाँ और निधियो को प्रदान करने वाली जिन्होंने त्रिदेवों को भी सिद्धियाँ प्रदान की वो माता सिद्धिदात्री है |
In Closing
सीख
Navratri isn’t just about rituals and devotion; it’s about transformation—within and around us. Each form of the Goddess teaches us something vital: how to be strong, kind, patient, fierce, wise, and balanced. These stories are timeless reminders that the divine feminine lives within every heart.
नवरात्रि केवल अनुष्ठानों और भक्ति का पर्व नहीं है; यह हमारे भीतर और आसपास के बदलाव का प्रतीक है। देवी के प्रत्येक स्वरूप हमें कुछ बेहद महत्वपूर्ण सिखाते हैं — मजबूत कैसे बनें, करुणाशील कैसे रहें, धैर्य कैसे रखें, प्रखर कैसे बनें, बुद्धिमान कैसे बनें और संतुलन कैसे बनाए रखें। ये कथाएँ शाश्वत रूप से हमें याद दिलाती हैं कि दिव्य स्त्री शक्ति हर हृदय में विद्यमान है।